corona-case-in-Uttarakhand

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना का कहर जारी है. आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 658 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,571 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 12,524 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 5735 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 62 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.44% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 658 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये। जिनमें से सबसे अधिक 179 मामले देहरादून से आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 161, उधमसिंह नगर में 90, टिहरी गढ़वाल में 64, नैनीताल में 45, अल्मोड़ा में 54, चमोली में 05, पौड़ी गढ़वाल में 06, बागेश्वर में 16, चंपावत में 06, उत्तरकाशी में 19, रुद्रप्रयाग में 02 तथा पिथौरागढ़ में 11 कोरोना के मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार4454
देहरादून3816
उधमसिंह नगर3520
नैनीताल2558
टिहरी1071
पौड़ी464
अल्मोड़ा527
पिथौरागढ़297
चमोली330
उत्तरकाशी782
बागेश्वर264
चंपावत285
रुद्रप्रयाग203
कुल18,571