corona-covid-19-update

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने एक फिर रफ़्तार पकड़ ली है। मंगलवार को जहाँ राज्य में 51 कोरोना के मामले सामने आये थे। वहीँ आज बुधवार को 66 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 2947 हो गई है। इसबीच एक और राहत की बात यह है कि कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। अबतक 2317 (78.62%) लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 562 एक्टिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं। वहीं अब तक 41 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 27 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विभिन्न लैबों से 1554 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 66 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 11 88 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 66 मरीजों में से सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव नैनीताल जिले से हैं। वहीँ 20 केस देहरादून जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा 09 उत्तरकाशी से, 05 अल्मोड़ा से, 04 टिहरी से, 02 हरिद्वार से, 02 चम्पावत से तथा 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज उधमसिंह नगर जनपद से सामने आयें हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून712
नैनीताल496
टिहरी420
हरिद्वार315
उधमसिंह नगर261
पौड़ी142
अल्मोड़ा181
पिथौरागढ़65
चमोली74
उत्तरकाशी75
बागेश्वर83
चंपावत57
रुद्रप्रयाग66
कुल2947