corona-positive-case-in-noida

देहरादून : उत्तराखंड में आज (मंगलवार) दोपहर तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1912 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार दोपहर को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज कुल 1289 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमे से 67 मामले पॉजिटिव आये, जबकि 1222 मामले नेगेटिव आये हैं। जिसके बाद राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 1912 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1194 (60 प्रतिशत से अधिक) लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 680 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

आज दोपहर में आई रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा टिहरी में 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं देहरादून में 12, अल्मोड़ा में 10, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में 8-8, पिथोरागढ़ में 07, पौड़ी और नैनीताल में 2-2 तथा उत्तरकाशी में 04कोरोना के केस सामने आये हैं। आज कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में से ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से यहाँ लौटे हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून493
नैनीताल340
टिहरी308
उधमसिंह नगर122
हरिद्वार219
पौड़ी67
अल्मोड़ा85
पिथौरागढ़60
चमोली44
उत्तरकाशी38
बागेश्वर42
चंपावत48
रुद्रप्रयाग46
कुल1816