nss 7 day camp started in GIC Khandah

पौड़ी : कारगिल शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन रामचंद्रा औरो डेंटल क्लिनिक श्रीनगर के मुखिया डॉक्टर केके गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आपी किमोठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर केके गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम शिविर के उद्घाटन सभा में प्रतिभाग करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को सेवाभाव से अपने कार्य का निर्वहन करना चाहिए। सेवा भाव से ही मनुष्य असंभव कार्य को संभव बना सकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी कुंज बिहारी सकलानी एवं सह प्रभारी भगवती प्रसाद गौड़ ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया कि 28 फरवरी 2022 से 06 मार्च 2022 तक चलने वाले 7 दिवसीय शिविर में स्वच्छता, नमामि गंगे एवं नशा उन्मूलन पर जागरूकता शिविर सेवित ग्रामों में आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में एनएसएस भी एक अग्रणी भूमिका में है। उन्हें विद्यालय में एनएसएस खुलने पर प्रसन्नता जाहिर की।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक संतोष पोखरियाल ने कहा कि एनएसएस के ध्येय वाक्य “मै नहीं अपितु हम” की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रतिभाग करने से सामुदायिक सहभागिता का विकास होता है।

इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ट प्रवक्ता गोविंद लाल, दिनेश चन्द्र बंगवाल, भास्करानंद गौड़, जसपाल बिष्ट, विजय सिंह चौहान, दलबीर सिंह शाह, हेमचंद्र ममगांई, अनीता मेवाड़, लक्ष्मी सेन, संतोषी रौथाण, उत्तरा नेगी, राकेश रुडोला, मनमोहन नेगी, नरेंद्र नेगी, नरेंद्र रावत, कपिल सुयाल, हंसाधर नौटियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी के अध्यापक राजवीर सिंह बिष्ट ने अपनी शायरी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।