पौड़ी: समाजिक एवं पर्यावरण सरोकारों से जुड़ी सामाजिक संस्था पहाड़ की स्रोत से संगम तक नयार नदी यात्रा दल पश्चिमी एवं पूर्वी नयार नदी के संगम बढ़खोलू में पहुंची। इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यात्रा दल सतपुली महाविद्यालय पहुंचा। जहाँ विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के साथ यात्रा का उद्देश्य एवं नदी उसके महत्व व जैवविविधता में योगदान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
दल में मुख्य वक्ताओं ने श्रोत से संगम तक की इस यात्रा के दौरान अपने अपने अनुभव सजा किए। साथ ही नयार नदी के घटते जल स्तर का अध्ययन किया। समाजिक संस्था पहाड़ की यह यात्रा 21 अप्रैल को नयार के उदगम स्थल दूधातोली से शुरू हुई। यहां से यात्रा दो दलों ने पूर्वी नयार व पश्चिमी नयार नदी के रूप में यात्रा प्रारंभ की थी, जो आज नयार नदी संगम व्यासघाट में संपन्न हो गई।
यात्रा नारों के साथ व्यासघाट पहुंची जहां कुछ समाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं ने दल का भव्य स्वागत किया। यात्रा दल में डॉ अरुण खुगशाल, कर्नल यशपाल रावत, जयदीप रावत, प्रेम बहुखंडी, पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेन्द्र सिंह रावत, सुधीर सुंदरियाल, अजय रावत, राठ महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देव कृष्ण थपलियाल, सागर बिष्ट, यश तिवारी, कुलदीप आदि मौजूद थे।