Ill from eating wild mushrooms

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों जंगली मशरूम खूब उग रही है। इसके साथ ही कुछ जहरीली मशरूम भी उग जाती है। जिसकी पहचान होना अत्यंत आवश्यक है, अगर गलती से जहरीली मशरूम खा ली तो जान का खतरा हो सकता है। ऐसे ही विषैली मशरूम खाने का ताजा मामला कोटद्वार क्षेत्र से सामने आया है। कोटद्वार के गुमखाल क्षेत्र में जंगली मशरूम खाने से कुछ श्रमिक बीमार पड़ गये। जिन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक नेपाल मूल के 20 से अधिक श्रमिक गुमखाल में एक होटल निर्माण कार्य में जुटे हैं। सोमवार शाम काम निपटाने के बाद एक मजदूर जंगली मशरूम तोड़कर ले आया और रात्रि भोजन के लिए सब्जी बनाई और मिल-बांटकर खा ली। भोजन करने के करीब एक घंटे बाद ही श्रमिकों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, बेचैनी से त्रस्त श्रमिकों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में अन्य श्रमिक उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रिखणीखाल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर मंगलवार तड़के चार बजे एंबुलेंस से सभी श्रमिकों को बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। वहां दिन भर चले उपचार के बाद श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। समय रहते उपचार मिलने से उनकी जान बाल-बाल बच गई।

बीमार पड़े श्रमिकों में नेपाल के जिला सुरखेत निवासी ललिता (42), सुमन बहादुर (17), धन बहादुर (53), लाल बहादुर (34), धनराज (42), धरम खत्री (52), वीरेंद्र (56) है।