तीर्थनगरी हरिद्वार से इन दिनों एक 70 साल की बुजुर्ग दादी का हैरतअंगेज स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। दरअसल करीब 70 साल की बुजुर्ग दादी हरिद्वार के हरकी पैड़ी स्थित घाट पर बने ऊंचे पुल से गंगा नदी में छलांग मारकर आसानी से तैरती हुयी दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे तैरकर गंगा नदी से बाहर आ जाती है।
बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग दादी हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थी। उस समय वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे। उनको देखकर बुजुर्ग महिला को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए और वह जोश में आ गई। बुजुर्ग पुल पर पहुंची और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी। और आसानी से गंगा को पार भी कर लिया। वहां उपस्थित किसी शख्स ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुजुर्ग महिला हरियाणा की बताई जा रही है। फेसबुक पर वायरल वीडियो में लिखा गया है कि म्हारी दादी क्या छोरों से कम है।
जिसके बाद से बुजुर्ग दादी का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया जता रहे हैं। कुछ लोग वृद्धा के इस हैरतअंगेज कारनामे पर उनकी सराहना कर रहे हैं और उनकी फिटनेस की दाद दे रहे हैं, जबकि कुछ जिंदगी से खिलवाड़ बता रहे हैं। हालांकि, पुलिस को इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र के वायरल हो रहे वीडियो पर एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत ने जांच बैठा दी है। एसएसपी का कहना है कि यदि जांच में इस मामले में पुलिसकर्मियों की कोई गलती पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Dangerous stunt of 70 years old elderly grandmother pic.twitter.com/X0arzqfjbl
— devbhoomisamvad (@devbhoomisamvad) June 28, 2022