श्रीनगर गढ़वाल : मां फाउंडेशन की ओर से रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आदित वेडिंग प्वाइंट में आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 72 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
आज के कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर रक्तदान की फायदों पर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश ने भी रक्तदान पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल स्वामी, गिरीश पैन्यूली, अनुसूया फरासी, बलराज गुसाईं, महेश गिरी, राधा मंडोली, संगीता फरासी, आशा फरासी, प्रदीप अंथवाल, संजय रावत, वासुदेव कंडारी, दिनेश असवाल, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र भंडारी, रोटरी क्लब श्रीनगर एवं रोटरी क्लब अलकनंदा श्रीनगर के समस्त सदस्यों ने अपना योगदान देते हुए मां फाउंडेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर कोविड नियमों का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मां फाउंडेशन द्वारा अरुण बडोनी, एमएसडब्ल्यू बेस अस्पताल श्रीनगर को लगातार रक्तदान करने एवं कोविड-19 में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रभा खंडूरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मां फाउंडेशन के संस्थापक इंजीनियर सत्यजीत खंडूड़ी ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमेशा ही चौरास एवं आसपास की जनता का अभूतपूर्व योगदान मां फाउंडेशन को मिलता रहता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में इसी तरह की सफल आयोजन में लोग सहयोग करते रहेंगे।