Uttarakhand Assembly Election 2022

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर अगले मैंने होने जा रहे चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को रिकॉर्ड 362 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिसके बाद राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

सबसे ज्यादा 144 नामांकन देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए आये हैं। उसके बाद हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों के लिए 131 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसके अलावा उधमसिंह नगर से 89, नैनीताल से 72, पौड़ी जिले से 57, अल्मोड़ा से 57, टिहरी गढ़वाल से 44, पिथोरागढ़ से 32, बागेश्वर से 32, उत्तरकाशी से 27, चमोली से 34, रुद्रप्रयाग से 27 तथा चम्पावत से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी 2022 को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। और 28 जनवरी (शुक्रवार) को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। आज यानी शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 31 जनवरी को नाम वापसी का दिन रखा गया है। जिसकेके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

देखें जिलेवार नामांकन की सूची

nomination-list for uttarakhand election 2022

nomination-list for uttarakhand election 2022