पौड़ी: शहीद रायफल मैन जसवंत सिंह (महावीर चक्र) स्टेडियम रांसी में आयोजित चार दिवसीय 75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में बॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, जूडो और योग जैसी स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। अंतिम दिन सर्द मौसम और रिमझिम बारिश के बीच सीनियर बालक वर्ग बॉलीबॉल के फाइनल में नैनीडांडा ने रोमांचक मुकाबले में थलीसैंण को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इस वर्ग में रिखणीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग बॉलीबॉल में भी नैनीडांडा ने प्रथम स्थान, रिखणीखाल ने द्वितीय स्थान और एकेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में व्यापार संघ अध्यक्ष विनय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में खेल विभाग पौड़ी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गंगा प्रसाद संतोषी, व्यापार संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शेखर सिंह और डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रधानाचार्य एवं संयोजक बालेश्वर प्रसाद शामिल रहे।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और ओवरऑल चैंपियनशिप के तहत विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं।
ओवरऑल चैंपियनशिप में विकास खंड पौड़ी ने प्रथम स्थान, दुगड्डा ने द्वितीय स्थान और एकेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता दर्ज की।
मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए खेल प्रशिक्षकों, टीम प्रभारियों, ऑफिशियल्स, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, पुलिस विभाग, भोजन प्रबंधक टीम एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।