द्वाराहाट: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
विद्यालय की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालते हुए विद्यालय परिसर से मल्ला कौला तक देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान किया। इसके साथ ही नृत्य और संगीत की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजादी अनगिनत कुर्बानियों का परिणाम है, जिसे सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन माया मेहरा ने किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष संगीता आर्या, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चंद्रमोहन नेगी, पत्रकार विमल साह, लता अधिकारी, चित्रा पांडेय, किरण बिष्ट, मंजू रावत, सुरभि पंत सहित पूरा विद्यालय परिवार और अभिभावकगण उपस्थित रहे।