Uttarakhand Panchayat Chunav: उउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। इसके साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपोटियों में बंद हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक के मुताबिक पहले चरण में प्रदेश के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में कुल औसतन 68% मतदान हुआ। जिसमे 63% पुरुष तथा 73% महिला मतदाताओं ने मतदान किया। उतरकाशी जनपद में जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली. उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 82% मतदान हुआ. जबकि रुद्रप्रयाग जनपद में सबसे कम 57.31% मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग अब दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 28 जुलाई को कराएगा. जिसमें प्रदेश के 12 जिलों के 40 विकासखंड शामिल होंगे.
प्रदेश में जनपदवार इतना रहा मतदान
- उत्तरकाशी 82.00%
- पौड़ी 59.58%
- रुद्रप्रयाग 57.31%
- टिहरी 59.71%
- देहरादून 78.49%
- चमोली 62.17%
- चंपावत 65.59%
- नैनीताल 70.43%
- अल्मोड़ा 59.11%
- बागेश्वर 63.11%
- यूएसनगर 81.27%
- पिथौरागढ़ 64.00%
दिनभर ऐसे रहा मतदान प्रतिशत
समय प्रतिशत
- सुबह 10 बजे तक 11.72%
- दोपहर 12 बजे तक 27.00%
- दोपहर 2 बजे तक 41.87%
- शाम 4 बजे तक 55.00%
- देर रात तक 68.00%
रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति का वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
पौड़ी जनपद में औसत 59.58 प्रतिशत मतदान
जनपद पौड़ी के 8 विकास खंडों में 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 241624 मतदाता ने किया। प्रथम चरण में कुल 2,41,499 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,43,699 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में औसत 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन‑2025 के अंतर्गत आज 24 जुलाई 2025 को प्रथम चरण में शामिल आठ विकासखण्डों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि विकासखण्डवार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार थलीसैंण विकासखण्ड में सर्वाधिक 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त नैनीडांडा में 60.10 प्रतिशत, खिर्सू में 62.39 प्रतिशत, बीरोंखाल में 57.48 प्रतिशत, रिखणीखाल में 57.16 प्रतिशत, एकेश्वर में 57.79 प्रतिशत, पाबौ में 58.54 प्रतिशत तथा पोखड़ा विकासखण्ड में 54.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
पौड़ी जनपद में विकासखंड वार मत प्रतिशत
- पाबौ 58.54%
- थलीसैंण 64.63%
- बीरोंखाल 57.48 %
- नैनीडांडा 60.10 %
- रिखणीखाल 57.16 %
- खिर्सू 62.39 %
- पोखड़ा 54.40 %
- एकेश्वर 57.79 %