Pauri News: पौड़ी गढ़वाल के बणेलस्यूं पट्टी के अंतर्गत ग्राम नौगांव में एक 82 वर्षीय वृद्धा जो अपने जर्जर आवास में अकेली में रहती थी, कल सायं करीब 4 बजे बरसात के कारण अचानक उसका आवास नीचे गिर गया। इस हादसा में वृद्धा मकान के मलबे में दब गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के दो युवकों ने बड़ी मशक्कत से वृद्ध महिला को बाहर निकाला।
इस हादसा में बुजुर्ग महिला का एक पैर टूट गया, उन्हें ग्रामीणों की मदद से सतपुली के चमोल्यूंसैण स्थित हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला जर्जर मकान में अकेले ही जीवन यापन करती है। ग्राम प्रधान अमिता देवी ने बताया की वर्ष 2018 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे नही हुआ। जिस कारण वृद्धा को पीएम आवास का लाभ नही मिल सका। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद ने बताया कि कल ही देर सांय घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया की वृद्धा के मकान की हालत काफी जर्जर थी। ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धा को विधवा पेंशन मिलती थी, लेकिन आधार कार्ड नही बनने से उसकी पेंशन भी बन्द हो गई हैं।
जगमोहन डांगी