corona positives found in Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को जहाँ प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 946 मामले सामने आए थे, वहीँ आज शुक्रवार को पदेश में कोरोना के 831 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 12 की मौत हुई है। वहीँ आज 502 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,011 हो गई है। जिनमें से 15,447 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7,187 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 312 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 65 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.13% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शुक्रवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 205 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा 163 हरिद्वार देहरादून, 131 नैनीताल, 85 पौड़ी गढ़वाल, 76 टिहरी गढ़वाल, 63 ऊधमसिंह नगर, 11 उत्तरकाशी, 34 अल्मोड़ा, 13 पिथौरागढ़, 13 रुद्रप्रयाग, 24 चंपावत, 03 चमोली तथा 10 बागेश्वर में सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार5299
देहरादून4915
उधमसिंह नगर4209
नैनीताल3135
टिहरी1346
पौड़ी667
अल्मोड़ा709
पिथौरागढ़408
चमोली368
उत्तरकाशी981
बागेश्वर297
चंपावत368
रुद्रप्रयाग293
कुल23,011