coronavirus covid-19

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 836 मामले सामने आए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। वहीँ आज 425 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,234 हो गई है। जिनमें से 14,437 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 6,442 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 291 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 64 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.99% है। साथ ही 15868 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 220 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। इसके अलावा 184 देहरादून, 112 ऊधमसिंह नगर, 97 नैनीताल, 42 टिहरी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 32 पौड़ी, 32 रुद्रप्रयाग, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, 07 चमोली, 05 बागेश्वर में सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
हरिद्वार 5001
देहरादून 4438
उधमसिंह नगर 3952
नैनीताल 2899
टिहरी 1233
पौड़ी 551
अल्मोड़ा 627
पिथौरागढ़ 367
चमोली 364
उत्तरकाशी 920
बागेश्वर 286
चंपावत 340
रुद्रप्रयाग 256
कुल 21,234