87 new corona positive found today in Pauri Garhwal, total 25,436 infected in Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 807 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 07 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,436 हो गई है। जिनमें से 17,046 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 7,965 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 348 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 77 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.02% है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 241 मामले देहरादून से सामने आए हैं। इसके अलावा 118 ऊधमसिंह नगर से, 73 हरिद्वार से, 142 नैनीताल से, 84 पौड़ी गढ़वाल से, 41 टिहरी गढ़वाल से, 35 उत्तरकाशी से, 13 अल्मोड़ा से, 07 पिथौरागढ़ से, 15 रुद्रप्रयाग से, 19 चंपावत से, 12 चमोली से तथा 07 बागेश्वर से सामने आए हैं।

श्रीनगर गढ़वाल में आज फिर मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव

श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को पौड़ी जिले में मिले कुल 84 कोरोना संक्रमितों में से 23 संक्रमित अकेले श्रीनगर क्षेत्र से सामने आये हैं। सोमवार को नगर क्षेत्र के ऐजंसी माहौला में 3, कोतवाली रोड़ में 2, उफल्ड़ा में 2, बासवाड़ा, गोला बाजार, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, एसएसबी कॉलोनी में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि डैम कालोनी में 08 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए बेस चिकित्साल श्रीनगर व कोविड केयर सेंटर डोभ श्रीकोट में भर्ती किया गया है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
हरिद्वार 5608
देहरादून 5617
उधमसिंह नगर 4571
नैनीताल 3429
टिहरी 1496
पौड़ी 860
अल्मोड़ा 754
पिथौरागढ़ 444
चमोली 428
उत्तरकाशी 1139
बागेश्वर 317
चंपावत 417
रुद्रप्रयाग 356
कुल 25,436