covid-case-in-uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राज्य में 88 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2623 पहुंच गया है। बुधवार के दोपहर 3 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जबकि रात 9 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन में 55 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आज सबसे अधिक 26 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। इसके अलावा देहरादून में 16, टिहरी गढ़वाल में 17, पौड़ी गढ़वाल में 09, बागेश्वर में 05, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 07 तथा पिथौरागढ़ तथा चम्पावत में एक-एक कोरोना पोसिटिव केस मिला है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2623 हो गई है। इनमें से 1721 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 918 मामले एक्टिव हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 17 लोग राज्य से जा चुके हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून649
नैनीताल383
टिहरी409
हरिद्वार303
उधमसिंह नगर204
पौड़ी138
अल्मोड़ा163
पिथौरागढ़65
चमोली67
उत्तरकाशी62
बागेश्वर68
चंपावत50
रुद्रप्रयाग62
कुल2623