corona virus

Coronavirus Update uttarakhand :  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में लगातार नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 89 नए मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 02 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 31 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जबकि अभी रात 8 बजे जारी दूसरी रिपोर्ट में 58 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1303 पहुँच गई है. आज मिले कुल 89 कोरोना संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 21 लोग हरिद्वार जिले से हैं, इसके अलावा 16 पिथोरागढ़ से, 12 देहरादून से, 09 टिहरी से, 07 नैनीताल से  06 चमोली से, 06 चंपावत से, 04 अल्मोड़ा से,  04 बागेश्वर से,  03 उधमसिंह नगर से तथा 01 उत्तरकाशी से है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 1303 पहुँच गया है. इसके अलावा 423  लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 11लोगों की मौत हो चुकी है. आज मिले कोरोना संक्रमितों में से ज्यादातर लोग मुम्बई तथा दिल्ली से यहाँ पहुंचे हैं.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून358
नैनीताल321
टिहरी118
उधमसिंह नगर88
हरिद्वार108
पौड़ी43
अल्मोड़ा73
पिथौरागढ़43
चमोली33
उत्तरकाशी23
बागेश्वर27
चंपावत45
रुद्रप्रयाग22
कुल1303