9 corona positive again in Uttarakhand on Saturday

Coronavirus (Covid-19) : बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को राज्य में कुल 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें चार संक्रमित मरीज देहरादून से, चार मरीज उधमसिंहनगर जनपद तथा एक नैनीताल जिले से हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 2 बजे जारी सैंपल रिपोर्ट में देहरादून में चार और ऊधमसिंह नगर में दो कोरोना संक्रमित मामले पाए गए। जबकि अभी-अभी रात 9 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 3 अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे से फिर से 2 मरीज ऊधमसिंह नगर तथा 1 मरीज नैनीताल जिले से है। इसके साथ ही प्रदेश में करोना संक्रमित मामलों की संख्या 91 पहुंच गई है। वहीं 51 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को देहरादून और ऊधमसिंह नगर में 4-4 नए संक्रमित मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है।

उधमसिंहनगर जनपद में भी आज जो चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वह भी बाहर से लौटे हुए हैं। इनमें एक 18 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से काशीपुर लौटा था और दूसरा युवक गुरुग्राम से रुद्रपुर लौटा था, जिन्हें पहले ही अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। जबकि मुंबई से  जसपुर लौटे दो व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की लैब से इन चारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह 2 दिन पहले ही दिल्ली से वापस लौटा था। इसके अलावा शनिवार को राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के जो चार नए मामले सामने आए हैं उनमें तीन व्यक्ति ऐसे हैं जो कि प्रवासी संक्रमित मरीज के परिवार के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबर: पंजाब में एक दिन में रिकॉर्ड 952 कोरोना मरीज हुए ठीक, अब तक 1257 लोग हो चुके हैं स्वस्थ