96 people arrested for illegal liquor in Satpuli, including one

सतपुली : कोरोना महामारी के बीच जनपद पौडी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सतपुली के अन्तर्गत कल शाम लगभग 6.30 बजे पुलिस गश्त के दौरान 96 पव्वे सहित एक व्यक्ति पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि कल शाम गश्त पर तैनात कांस्टेबल देशराज, प्रकाश चन्द्र व रवि कुमार ने गश्त/ चैकिंग के दौरान सतपुली कस्बे में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध व्यक्ति संजय उर्फ संजू पुत्र कन्हैया लाल से दो पेटी कुल 96 पव्वे शराब के बरामद किये।

अभियुक्त संजय उर्फ संजू के खिलाफ थाना सतपुली में आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।