Bus Accident In Almora: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रविवार को चौंसली के पास बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही बस KMOU की एक बस अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर चौंसली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 22 यात्री सवार थे। बस के पलटने से सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बस में सवार सात यात्री घायल हो गए। जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में भर्ती कराया गया है।
सड़क किनारे बने शौचालय भवन से बची जिंदगियां:
बस के चालक किशन सिंह ने बताया कि बस के कमानी की पिन टूट जाने से बस अनियंत्रित हो गई। बस के अनियंत्रित होने के बाद बस पहले तो दीवार की ओर गई और फिर नीचे गधेरे की ओर जाने लगी। बस को चालक ने रोकने की कोशिश की तो बस पलट गई और सड़क किनारे बने एक शौचालय से टकरा कर रुक गई। जिसमें स्थानीय निवासी शेर सिंह पुत्र प्रताप सिंह का शैचालय भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। यदि घटना स्थल पर शौचालय भवन नहीं होता तो बस गधेरे में जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। अधिकतर यात्री सुरक्षित हैं।
दुघर्टना में घायल यात्री:
हादसे में बस में सवार बीना पांडे (47) पत्नी सुरेश चंद्र निवासी कटघरिया हल्द्वानी, अनीता बजाज (59) पत्नी स्व। राजकुमार निवासी न्यू कॉलोनी भ्यारखोला अल्मोड़ा, विनीता भाकुनी (26) पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सुनोली ताकुला व रेखा (29) पत्नी मदन लाल निवासी दिनेशपुर, रूद्रपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि राम (12) पुत्र मदन लाल, निवासी दिनेशपुर, रूद्रपुर, लता आर्य (20) पुत्री सुरेश राम आर्य निवासी ग्राम सुनोली ताकुला व परिचालक दरबान सिंह (40) पुत्र हयात सिंह घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
करीब डेढ़ घंटे हाइवे पर लगा रहा जाम
चौंसली में हुए बस हादसे के बाद अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर जाम लग गया। दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे। डीएम तोमर के निर्देश के बाद मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई और बस को मार्ग से हटाकर आवागमन शुरु करवाया गया। जिसके बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।