श्रीनगर गढ़वाल: स्पिक मैके की मशहूर कुचिपुड़ी नृत्यांगना सूपर्णिका नांबियार ने गुरुवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली और राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत अपनी उत्कृष्ट कुचिपुड़ी प्रस्तुति से छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में नृत्यांगना सूपर्णिका नांबियार का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूपर्णिका नांबियार एवं प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य ने नृत्यांगना को बुके भेंट कर सम्मानित किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वीत की शिक्षिका श्रीमती कुकरेती और विद्यालय की परिचारिका सीता देवी ने नृत्यांगना का माल्यार्पण किया। छात्रा प्रिंसी ने बैज अलंकरण किया तथा शिक्षक डॉ. शिवराज रावत, नरेंद्र कुमार तिवारी और जयलाल सिंघवाण ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर नृत्यांगना का सम्मान किया। उनके सहयोगी सचिन को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौ
रान सूपर्णिका नांबियार ने छात्र-छात्राओं को आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य शैली कुचिपुड़ी के इतिहास, विशेषताओं एवं कथात्मक प्रस्तुति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कथा सुनाकर उसी आधार पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया तथा बच्चों को कुचिपुड़ी की मूल मुद्राओं एवं तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अभिभूत कर दिया और सभी ने उनके नृत्य की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, डॉ. शिवराज रावत, नरेंद्र तिवारी, राहुल लिंगवाल, के.एल. कुंजवाल, जयलाल सिंघवाण, मनवीर पंवार, दिलीप रावत, परिचारिका सीता देवी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने सूपर्णिका नांबियार एवं स्पिक मैके संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय नृत्य एवं संस्कृति के प्रति विद्यार्थियों में नई जागरूकता पैदा करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया।


