A delegation of National Old Pension Restoration United Front met the Chief Minister

Pauri News: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा के प्रांतीय सचिव सीताराम पोखरियाल एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जयदीप रावत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त प्रदेश के कर्मचारियों को जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन के स्थान पर बाजार आधारित नई पेंशन दी जा रही है। जो कि कर्मचारियों के हित मे नहीं है।

नई पेंशन प्राप्त कोई भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर मात्र 1000 से 2000 रु. पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। जबकि सेवानिवृत्ति से पूर्व उनका वेतन 80 से 90 हजार प्रतिमाह है। इस स्थिति में उसे बुढ़ापे में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। उसके सम्मुख आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस स्थिति मे उसे आर्थिक एवं सामाजिक सम्मान का खतरा उत्पन्न हो गया है। सेवानिवृत्ति के बाद ऐसे कर्मचारियों को पारिवारिक जीवन मे भी कठिनाई हो रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू होने से कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मोर्चा को आश्वस्त किया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारी सरकार सकारात्मक है। इसके संबंध में लगातार सकारात्मक विचार विमर्श कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए शीघ्र उचित निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिह रावत ने भी आश्वस्त किया कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी और कर्मचारी हित में निर्णय करेगी।

क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने भी सरकार के इस निर्णय का समर्थन करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली करने का प्रयत्न कर रही है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी से भी आग्रह किया है कि वह भी सरकार से पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी बात रखें। दूसरी तरफ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली हेतु लगातार प्रयासरत है और 19 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली विशाल रैली के लिए तैयारियां कर रहा है।

प्रदेश सचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि हमारा एकमात्र मिशन पुरानी पेंशन है और हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने तक लगातार संघर्षरत रहेंगे। प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि हमारा संकल्प पुरानी पेंशन बहाली है। इसलिए हर संभव मोर्चा इसके लिए प्रयासरत है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता डॉ कमलेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।