पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के अंतर्गत ग्राम थापला में आयोजित रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस पर शुक्रवार की शाम दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। चौथे दिन का मुख्य आकर्षण शूर्पणखा नासिका छेदन का दृश्य रह. जिसमें उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं दिल्ली एनसीआर स्थित घुघूती लोक कला सांस्कृतिक मंच की निर्देशिका कोमल राणा नेगी ने शूर्पणखा की भूमिका निभाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

दो घंटे तक चले राम, लक्ष्मण और शूर्पणखा के संवादों से भरा यह मंचन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। दर्शकों ने कोमल राणा नेगी के भावपूर्ण अभिनय और सशक्त संवाद शैली की जमकर सराहना की। दूर-दराज़ के गांवों से लोग इस विशेष मंचन को देखने थापला पहुंचे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ थापला गांव निवासी व लोकसभा सचिवालय से उप सचिव पद से सेवानिवृत्त धर्मानंद थपलियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रामलीला समिति थापला द्वारा इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आई महिला मंगल दलों की टीमों को श्रीराम का पटका पहनाकर और अयोध्या श्रीराम लल्ला की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी पटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के आदर्श हैं। उनके जीवन से हमें त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।”

समिति के मुख्य संयोजक संजय असवाल, जो कि दिल्ली पुलिस में एसीपी पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें अपनी मिट्टी, थाती और संस्कृति से गहरा लगाव है। व्यस्तता के बावजूद वे हर वर्ष अपने गांव लौटकर रामलीला जैसे धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रामलीला में राम की भूमिका विनोद नैथानी, लक्ष्मण की भूमिका संजय असवाल, भरत की भूमिका अनिल नैथानी, शत्रुघ्न की भूमिका दीपक बिष्ट तथा मथुरा की भूमिका सुदेश नैथानी ने निभाई।

दर्शक दीर्घा में ग्राम प्रधान बेड़गांव प्रमोद रावत, ग्राम प्रधान देवल नरेंद्र सिंह रावत, समाजसेवी आर.पी. नैथानी, कर्मवीर सिंह रावत, आशु रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रामलीला आयोजन में अध्यक्ष गिरीश बिष्ट, महामंत्री शिवनारायण सिंह, सचिव अमन रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती आशा कुकरेती सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन दलवीर सिंह रावत ने किया।

(जगमोहन डांगी)