TERROR OF LEOPARD IN PAURI: उत्तराखंड में जंगली जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। बीते कुछ दिनों से श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक फैला हुआ है, हालाँकि इस क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही एक गुलदार को पिंजड़े में कैद कर लिया गया है। इसीबीच अब पौड़ी क्षेत्र में गुलदार के हमले की घटना घटी है। जानकारी के मुतबिक पौड़ी से सटे बैंजवाड़ी गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गुलदार ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति पर हमला किया। व्यक्ति खेत में काम करने गया था जहां गुलदार घात लगाए बैठा था। हमले में व्यक्ति के सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के नेपाली मूल के 45 वर्षीय ध्रुव सिंह रोजाना की तरह मंगलवार को भी सुबह बैंजवाड़ी गांव के पास खेतों में काम करने गए थे। इसीबीच घात लगाए गुलदार ने ध्रुव सिंह पर हमला कर दिया। ध्रुव ने गुलदार से काफी संघर्ष किया. आखिर में उसके हल्ला मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया।हमले में ध्रुव घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसको उपचार के लिए पौड़ी अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गुलदार झाड़ियों में पहले से छिपा था. जैसे ही ध्रुव सिंह खेत में पहुंचे, गुलदार ने उन पर अचानक झपट्टा मार दिया।
गुलदार के हमले में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएफओ डीएफओ गढ़वाल स्पनिल अनिरुद्ध ने बताया कि गुलदार ने 45 वर्षीय ध्रुव सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया। क्षेत्र में विभागीय टीम को तैनात किया गया है। टीम गुलदार पर नजर रखेगी और संभावित क्षेत्र में गश्त करेगी। आस-पास के लोगों को भी पूरी सतर्कता बरने के लिए कहा गया है। डीएफओ ने कहा कि इन दिनों गांव के आस-पास और रास्तों में झाड़ियां उग आती है लिहाजा खेतों में भी काम करने के लिए अकेला न जाए। यदि गुलदार की गतिविधि कहीं दिखाई दे तो उसकी भी सूचना विभाग को दी जाए।