Garjiya temple complex of Ramnagar

Ramnagar Garjiya Mandir: उत्तराखंड के रामनगर से बड़ी खबर आ रही है. रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने से परिसर में लगाए गए प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद लोग भी उसे बुझा नहीं पाए और अंत में उन्हें फायर सर्विस की टीम को बुलाना पड़ा।  सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल सभी भक्त सुरक्षित है।

आग की चपेट में आई 40 दुकानें

हादसे के वक्त कई लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे, ऐसे में आग की घटना से अफरा-तफरी मच गई। गमीनत रही कि आग की चपेट में मंदिर आने से बच गया। पहले एक दुकान में आग लगी और फिर धीरे-धीरे आसपास की दुकाने भी आग की चपेट में आ गई। इस आग से कितना नुकसान हुआ? इसका अभी तक कोई आकलन नहीं हो सका है।

मंदिर से जलती धूप गिरने से लगी आग

बताया जा रहा है कि मंदिर से अचानक एक जलती धूप नीचे दुकान में गिरी। इससे कच्ची दुकान ने आग पकड़ ली। चूंकि सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई थी तो ऐसे में सभी में आग लगती चली गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिल पाया। झोपड़ी में घासफूस व सूखी लकड़ी एवं तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया। आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार मंदिर से भी ऊंचा उठने लगा। इससे मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर दौड़े। दुकानों में रखे सिलेंडरों को किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला।

आग लगने के दौरान लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बीच में एक झोपड़ी को खुद ही तोड़कर हटा दिया। इससे आग आगे फैलने से रूक गई। सूचना पर अग्रिशमन विभाग के जिले के मुख्य अग्रिशमन अधिकारी गौरव किरार, रामनगर अग्रिशमन अधिकारी उमेश परगाई, सीओ बीएस भंडारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

कल से शुरू हो रहे चेत्र नवरात्रि

बता दें कि कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं, इसको देखते हुए दुकानदारों ने लाखों रुपए का सामान अपनी दुकानों में भरा था। लेकिन आग लगने से सारा सामान जलकर रखा हो गया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि वो उसे बुझा भी नहीं पाए। इस आग में उनके मोबाइल फोन, खाद्य सामग्री, प्रसाद व पैसे सब जलकर राख हो गए।

वीडियो में देखें