ऋषिकेश: उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने ऋषिकेश में आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचाने का नेक काम किया है। दरसल ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का फोन आया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ का एक युवक ऋषिकेश पहुंचा है और उसने फोन पर घरवालों को सुसाइड करने की बात कई है। विधायक देवेंद्र यादव ने ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को कहा कि परिजनों को ऋषिकेश पहुंचने में समय लगेगा, इसीलिए उन्होंने ऋषिकेश पुलिस से आग्रह किया कि जल्द से जल्द युवक की तलाश की जाए। परिजनों ने ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को युवक को मोबाइल नंबर और फोटो भी भेजी।

ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने युवक के मोबाइल पर कॉल किया तो वो स्विच ऑफ रहा था, जिस कारण उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो रही थी। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बिना देरी किए एक टीम का गठन किया और उसे युवक की तलाश में लगाया। साथ ही युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। इसके अलावा मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला समेत आसपास के थाना क्षेत्र को भी डिटेल देकर युवक को तलाश करने के लिए कहा गया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी ने एक टीम युवक की तलाश में लगाई।

सीओ की मेहनत रंग लाई और कुछ घंटों के बाद ही मुनिकीरेती थाना पुलिस ने युवक को गंगा घाट के पास से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। विधायक देवेंद्र यादव ने सीओ की तत्परता और पुलिस की कर्मठता को देखते हुए जमकर तारीफ की है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने भी सीओ की पीठ थपथपाई।