नई टिहरी: उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने ईणिया (जिला टिहरी) में 500 बेड के अस्पताल एवं 100 MBBS सीटों वाले मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड (बीएंडआर) को नामित कर दिया है। यह कंपनी भारत सरकार का उपक्रम है और यह कार्य टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation) के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।

यह महत्वपूर्ण जानकारी विधायक किशोर उपाध्याय ने अगस्त क्रांति दिवस एवं रक्षा बंधन के पावन अवसर पर साझा की। उन्होंने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की घोषणा 15 जुलाई 2024 को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी। यह घोषणा विधायक उपाध्याय के आग्रह पर की गई, जिसमें उन्होंने टीएचडीसी को यह कार्य उत्तराखंड सरकार को सौंपने का निर्देश दिया था।

डीपीआर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद

विधायक उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने टीएचडीसी के सीएमडी से आग्रह किया है कि कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर शीघ्र ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई जाए, ताकि इस वर्ष ही निर्माण कार्य का शुभारंभ हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत इस परियोजना को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह केवल एक घोषणा नहीं, बल्कि एक दृढ़ संकल्प है, जिसे सरकार धरातल पर उतारने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

प्रदेश को मिलेगा मेडिकल डेस्टिनेशन

विधायक उपाध्याय ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण से न केवल टिहरी, उत्तरकाशी, और रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जनपदों को लाभ होगा, बल्कि यह सम्पूर्ण उत्तराखंड और देशभर के लिए एक मेडिकल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेशवासियों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या मुंबई जैसे शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

विधायक ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस परिवर्तनकारी परियोजना में अपना सहयोग दें और उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में सहभागी बनें।