उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पौसारी गांव में आंगन में खेल रहे दो संगे भाइयों पर अचानक ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। ततैयों के कटाने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां छोटे भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इलाज के बाद दूसरे भाई की हालत स्थिर होने के बाद उसे घर भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे कपकोट के पौसारी गांव में भूपेश राम का पांच वर्षीय बेटा प्रियांशु और तीन वर्षीय बेटा सागर आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच ततैयों के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय सागर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। जबकि 5 साल के प्रियांशु का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। उसकी हालत में सुधार होने पर शुक्रवार को परिजन घर ले गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में फोन नेटवर्क न होने के कारण वे 108 व अन्य वाहनों से संपर्क नहीं कर पाए। जिससे बच्चों को चिकित्सालय ले जाने में विलंब हुआ। यदि गांव में नेटवर्क होते तो समय से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया जा सकता था।
चिकित्सकों का कहना है कि यदि बच्चे को समय पर चिकित्सालय लाया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी। इधर ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग की है।