Pauri Garhwal News: बीते 24 जुलाई को पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट तहसील के अंतर्गत ग्राम तूणीसेरा, में बिजली की तार टूटने से करंट की चपेट में आने से सरोजनी देवी की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी।

जानकारी के मुताबकि तहसील धुमाकोट के अंतर्गत 24 जुलाई, 2024 को ग्राम तुनीसैंण में विद्युत पोल से तार टूटने पर बाहर बंधी गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गयी तथा अपनी गाय की आवाज सुनने पर सरोजनी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी प्रेमलाल के बाहर आने पर प्रवाहित विद्युत करंट से मृत्यु हो गई।

इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश देते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट धुमाकोट शालिनी मौर्य को जांच अधिकारी नामित किया है। उपजिला मजिस्ट्रेट धुमाकोट शालिनी मौर्य ने सर्व साधरण को सूचित किया है कि उक्त दुर्घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को जो भी अभिलेखीय साक्ष्य/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 07 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक तहसील कार्यालय धुमाकोट में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।