woman died after delivery

पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत सकनोली गांव में बच्चे को जन्म देते हुए प्रसूता की मौत हो गयी, जबकि नवजात शिशु स्वस्थ हैं। पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड कल्जीखाल के असवालस्यूं पट्टी के सकनोली गांव से एक प्रसूता की मौत होने का मामला सामने आया है।

जानकारी देते हुए राजस्व नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि बीती देर शाम को पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के सकनोली गांव की एक महिला रूचि देवी को उसके पति मुकेश कुमार ‌द्वारा नवजात बच्चे के साथ सीएचसी घंडियाल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा रूचि देवी को मृत घोषित कर दिया गया। बताया कि नवजात शिशु स्वस्थ है।

वहीं सूचना पर राजस्व निरीक्षक विपिन कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ सीएचसी घंडियाल पहुंचे। जहां नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री की मौजूदगी में शव के पंचायत नामा के कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। जहां शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया  गया।

इस पूरे मामले में रिपोर्ट डीएम को भी भेज दी गई है। महिला को प्रसव से पहले अस्पताल में क्यों भर्ती नहीं किया गया। प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए है।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट