woman making a reel swept in river
woman making a reel swept in river

उत्तरकाशी: इन दिनों कुछ लोगों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर छा जाने का जूनून इस कदर हावी हो गया है कि वे रील बनाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। जो कि बेहद चिंताजनक है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वीडियो शूट के चक्कर में एक महिला चंद सेकेंड में ही गंगा नदी में डूब जाती है और पीछे एक मासूम बच्ची मम्मी-मम्मी चीखती रही।

घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट की है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 14 अप्रैल को भागीरथी नदी पर मणिकर्णिका घाट के समीप रील बनाने के चक्कर में महिला का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आने में डूब गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया। घटनास्थल के पास महिला की बच्ची के पास एक मोबाइल फोन मिला। जिसे महिला ने रील बनाने के लिए बच्ची को दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हादसे में नदी में बह गई महिला की पहचान नेपाली मूल की विशेषता (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नेपाल मूल की महिला अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आयी थी और अपनी 11 बर्षीय बच्ची के साथ मर्णिकाघाट में स्नान कर रही थी। जब ये हादसा हुआ तब बेटी से रील बनवा रही थी। ऐसे में ये हादसा कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो की शुरुआत में महिला को बड़े आराम से नदी में जाते देखा गया। महिला के बाल खुले थे। वो कैमरे में देखकर मुस्कुरा रही थी और रील बनवा रही थी। लेकिन तभी नदी के अंदर उसका बैलेंस बिगड़ गया। महिला ने अपना संतुलन खोया और उफनती नदी में बहने लगी। किनारे पर खड़ी बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाते रह गई। ये पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई।

दर्दनाक घटना का 16 सेकंड का VIDEO

https://x.com/priyarajputlive/status/1912365863535079760