youth drowned in the river in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग: दिल्ली से चोपता (मिनी स्विटजरलैंड) घूमने आया एक युवक मंगलवार को रुद्रप्रयाग संगम स्थल पर अचानक पैर फिसलने से नदी में बह गया। युवक की खोजबीन में एसडीआरएफ, पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं। युवक का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक कशिश बहुगुणा पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेज-3 नई दिल्ली मूल रूप से उत्तराखंड में ही पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में दोनों दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करते हैं।

दोनों युवक दिल्ली से चोपता घूमने आए थे। आज दोपहर करीब तीन बजे दोनों चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे। इसबीच वे रुद्रप्रयाग में रुके और अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल संगम पर नहाने के लिए चले गए। संगम के पास नहाते समय अचानक कशिश बहुगुणा का पैर फिसला और वह सीधे नदी में जा गिरा। जब तक उसका दोस्त सौरभ और अन्य लोग कुछ कर पाते वह नदी के मटमैले पानी में ओझल हो गया। पानी के तेज बहाव और मटमैला होने की वजह से उसका दोस्त एवं घटनास्थल पर मौजूद लोग कुछ नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन की जा रही है। पुलिस की ओर से परिजनों को कशिश के बहने की सूचना दी गई। रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक खोजबीन अभियान जारी है।