illegal English liquor in Patisain

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार पौड़ी जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के क्रम में उ.नि. विकसित पंवार, प्रभारी चौकी पाटीसैण थाना पौड़ी द्वारा दौराने चैकिंग अंग्रेजी शराब की 48 बोतलें व 48 कैन बियर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पौड़ी पुलिस मीडिया सेल से मिली  जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को पुलिस की चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक असवाल, ग्राम अगरोड़ा, जनपद पौड़ी गढ़वाल को मारुति 800 कार में 48 बोतल (8 pm) अंग्रेजी शराब एवं 48 कैन अवैध बीयर (Godfather) के साथ डाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा सितम्बर महीने में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक 24 व्यक्तियों के विरुद्ध 24 अभियोग पंजीकृत कर 341 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब बरामद हो चुकी है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,53,450/- (एक लाख तेरपन हजार चार सौ पचास रुपये) है। इस मुहीम में पुलिस टीम में उ.नि. विकसित पंवार, कान्स. अनिरुद्ध, कान्स. रितेश शामिल थे।

जगमोहन डांगी