पौड़ी : आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाओं की तैयारी को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। आप ने मण्डल मुख्यालय पौड़ी तथा सतपुली में पार्टी कार्यालय खोल दिए हैं। बुधवार को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया द्वारा पौड़ी में सर्किट हाउस के नजदीक कंडोलिया रोड पर पार्टी के मण्डलीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही दिल्ली विधायक द्वारा चौबट्टाखाल विधान सभा के अन्तर्गत सतपुली में भी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तर सीटो पर चुनाव लड़ेगी जिसके लिये पार्टी ने मजबूती से उत्तराखंड में पैर जमा लिए है। साथ ही बताया कि अन्य पार्टियों के विधायक व कई बड़े नेता आप के सम्पर्क में हैं जो चुनाव से पहले पार्टी से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल मण्डल का मुख्यालय होने के साथ-साथ जिले का मुख्यालय भी है, पौड़ी जिले में कुल 6 विधानसभा हैं। पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी ने बताया जिस तरह से पहाड़ों से पलायन हुआ है उसका एक बड़ा कारण मण्डल स्तर के अधिकारियों का मुख्यालय में न बैठना भी है उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में उत्तराखण्ड में सरकार बनाएगी और सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को पौडी मुख्यालय में बैठने हेतु निर्देशित करेगी, जिससे पहाड़ से लोग पलायन करने पर मजबूर ना हो।
पौड़ी विधानसभा के कुछ ब्लॉक के पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
कार्यालय उद्घाटन के साथ-साथ पौड़ी विधानसभा के कोट ब्लॉक, पौडी ब्लॉक व कल्जीखाल ब्लॉक के पदाधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। मनवर सिंह बिष्ट को अध्यक्ष कल्जीखाल, भरत लाल को कोट ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. सूर्य तेलवाल को अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ पौडी ब्लॉक तथा धीरज कोहली को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने की हिदायत भी दी गयी।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय प्रभारी शशि मोहन कोटनाला, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, श्रीनगर विधानसभा के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान, पौड़ी की विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, संगठन मंत्री अब्बल सिंह रावत, अनीता रावत, अंकित बिष्ट, सन्दीप नेगी, कल्याण सिंह, देवकिशोर नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जगमोहन डांगी