सतपुली : 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी ने पौड़ी गढ़वाल में कार्यकर्ताओं को जोड़ना शुरू कर दिया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने गढ़वाल भ्रमण के दौरान नगर पंचायत सतपुली के पौड़ी रोड स्थित होटल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक आहूत की।
बैठक में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने विधानसभा प्रभारी से मुलाकात कर बूथ स्तर की जानकारी लेते हुए कहा कि पार्टी आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में पूरे उत्तराखंड में 70 के 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए हमें बूथ स्तर पर कार्य करना होगा। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के तर्ज पर बिजली पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में बदलाव लायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस ने जनभावनाओं के साथ हमेशा से ही खिलवाड़ किया है। प्रदेश की स्थाई राजधानी, जल, जंगल, जमीन के मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आप उत्तराखंड में जनता के लिए विकल्प तैयार करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, शिशुपाल रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक वीरेंद्र गौड, रविन्द्र सजवाण, विधानसभा प्रभारी रणवीर रावत, शशि मोहन कोटनाला, डबल मिया, प्रवेश रावत आदि उपस्थित रहे।