नैनीडांडा : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सियासी सरगर्मियां दिनों दिन परवान चढ़ती जा रहीं हैं। गढ़वाल हो या फिर कुमाऊं, पहाड़ हो या फिर मैदान आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने के साथ-साथ नुक्कड़ सभाओं, सभा-सम्मेलन के जरिए उत्तराखंड में अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास कराने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष एसएस कलेर इन दिनों लैंसडाउन विधानसभा में जनसभाओं के जरिए आप के पक्ष में जनमत तैयार करने की मुहिम में जुटे हैं।
इस के तहत आज नैनीडांडा ब्लाॅक के मजेड़ा बैंड में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की याद में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए आप नेता एसएस कलेर ने कहा कि जिस समृद्ध उत्तराखंड राज्य के सपने को लेकर शहीदों ने अपनी शाहदत दी थी वह उत्तराखंड राज्य आज भी सपना ही बन कर रह गया है। कलेर ने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड का जागरूक मतदाता कांग्रेस और बीजेपी के बीस साल के कुशासन का जवाब अपने मत के मार्फत दे।
आप नेता और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने कहा कि नैनीडांडा हो या फिर रिखणीखाल, जयहरीखाल पूरे लैंसडाउन का अगर विकास नहीं हुआ है तो इसके पीछे कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों की नाकामी रही है। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल जोनल प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन के मुद्दे पर अब तक की सरकारें असफल और असमर्थ साबित हुई हैं। अब समय आ गया है कि उत्तराखंड के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दिया जाए। दिल्ली से आई आप नेता पूजा बड़ोला ने उत्तराखंड में भी दिल्ली सरकार के विकास माॅडल की जरूरत बताते हुए कहा कि जब दिल्ली में बिजली, पानी और शिक्षा सस्ती हो सकती है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकती है। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल लोकसभा प्रभारी एसपीएस रावत ने प्रदेश सरकार पर खनन माफियाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी में शामिल हुई मशरूम लेडी किरन नौगाईं ने पहाड़ के बदहाल अस्पतालों का मुद्दा उठाया। संकल्प सभा में आप के राजेन्द्र जजेडी, नरेंद्र गिरी, राम सिंह रावत ‘चोटीवाला’, सुरेश उनियाल, विक्रम मडवाल ने त्रिवेंद्र सरकार पर लैंसडाउन विधानसभा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।



