Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने बचे हुए तीन प्रत्याशियों तथा 2 जगह प्रत्याशी बदलते हुए कुल 5 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है।
आम आदमी पार्टी ने यमुनोत्री से मनोज शाह, कालाढुंगी से मंजू तिवारी तथा रुद्रपुर से नन्द लाल को उम्मीद्वार बनाया है. इसके साथ ही दो सीटों रुद्रप्रयाग और नैनीताल (एससी) सीट पर अपने दो प्रत्याशी भी बदलें हैं। आप ने रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल की जगह प्यार सिंह नेगी और नैनीताल (एससी) से भुवन आर्या की जगह हेम आर्या को प्रत्याशी बनाया है।
देखें लिस्ट :