chaubattakhal

सतपुली : तहसील चौबट्टाखाल में विगत तीन दिन पहले एक छात्र से दुष्कर्म करने की कोशिश में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्रा को घायल कर दिया था। बचाव में छात्रा के सर पर गम्भीर चोटें आयी थी। स्थानीय लोगो द्वारा छात्रा को प्रशासन की मदद से प्राथमिक चिकित्सालय नोगांवखाल में प्राथमिक उपचार कर बेस अस्पताल कोटद्वार रेफेर किया। जहाँ पर छात्रा का उपचार चला और आज शाम उपचार के उपरान्त वह अपने घर पहुँच चुकी है।

पीड़िता से मिलने आप नेता दिगमोहन नेगी उनके घर पहुँचे और पीड़िता की आप बीती सुनी। दिगमोहन नेगी ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस घटना का संज्ञान लेकर आरोपी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिये।

कल पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल के नेतृत्व में तहसील चौबट्टाखाल में धरना प्रदर्शन किया गया और नोगांवखाल बाजार में उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल सन्दीप कुमार का घेराव किया गया था। जिसके उपरान्त राजस्व विभाग में संसाधनों की कमी होने के कारण मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया।

कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल का कहना है कि अगर प्रसाशन द्वारा इस मामले में कोई भी कोताही बरती जायेगी तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जनता सड़को पर उतरेगी। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल सन्दीप कुमार का कहना है कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है जिसे अब रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है।