AAP leader PN Sharma

आम आदमी पार्टी ने रिखणीखाल के ब्लाॅक सभागार में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर  सभा का आयोजन किया। सभा के मुख्य संयोजक आप नेता और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि  शहीदों के त्याग और बलिदान से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है। आज हम सबका फर्ज बनता है शहीदों की शाहदत को नमन करते हुए हम सब लोग उत्तराखंड राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव के काम करें। आप के गढ़वाल जोनल प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी अकादमी दिल्ली की सदस्य और आप नेता पूजा बड़ोला ने दिल्ली सरकार के विकास माॅडल की बात करते हुए उत्तराखंड के लोगों से आम आदमी से जुड़ ने की अपील है।

इस मौके पर पैनो घाटी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता  देवेश आदमी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभा को संबोधित करते हुए आप नेता एस एस रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है।

सभा को आम आदमी पार्टी के सूरज सुयाल, रविन्द्र जजेडी, विपिन चौहान, नरेंद्र गिरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर वासुकी फाउंडेशन की स्मारिका “नैनीडांडा यात्रा” का विमोचन भी हुआ।