"Aava Goun Jaunla" Garhwali song going viral on social media

रिवर्स पलायन को लेकर लिखा गया एक गढ़वाली गीत आजकल सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है. इस गीत को मात्र चार दिन में ही 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। नन्दा कैसेट द्वारा रिलीज किया गया डॉ. निशंक का गीत ‘‘आवा गौं जौंला को सुप्रसिद्ध जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने अपना स्वर दिया है।

वर्ष 1998 में डॉ. निशंक के सात गीतों की अलबम अनिल बिष्ट एवं साथियों की आवाज में ‘उत्तराँजली’ के नाम से रिलीज हुई थी। ‘ उत्तराँजली’ में शामिल इस गीत सहित 2 अन्य गीतों का वीडियो तब दूरदर्शन से रिलीज हुआ था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला पहला चित्रहार था। 22 वर्ष बाद इसी गीत को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा वर्ष 2019 में अपनी आवाज में रिकार्ड किया था। वर्तमान परिस्थितियों में फिट बैठ रहे इस गीत को गत 28 मई 2020 को नन्दा कैसेट्स द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जो आजकल बहुत वायरल हो रहा है। गीत को मात्र 4 दिन में 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो का निर्माण एवं निर्देशन बेचैन कन्डियाल ने किया है।

इस गीत में प्रवासियों को अपने गाँव वापस आने का आह्वान किया गया है, गीत के वीडियो में उत्तराखण्ड के अनेक रमणीक स्थानों का फिल्मांकन किया गया है।

(सोशल मीडिया से)