श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक खिर्सू की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं द्विवार्षिक अधिवेशन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ खिर्सू अश्विनी रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला अध्यक्ष बलराज गुसाई, जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट, अध्यक्ष मनोज काला, पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहा,न पूर्व जिला अध्यक्ष जयदीप रावत, संरक्षक जयकृत भंडारी, प्रधानाचार्या रा बा इ का श्रीनगर सुमनलता पंवार, लक्ष्मण रावत, भवान नेगी,चुनाव अधिकारी एवं प्रधानाचार्य एसएस मेहरा, सह चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र किमोठी को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रथम सत्र में शिक्षकों द्वारा शैक्षिक उन्नयन पर विचार व्यक्त किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के जीव विज्ञान प्रवक्ता महेश्वर उनियाल ने कहा कि राजकीय शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, सभी को अपने कार्यों को जनता तक पहुंचना चाहिए। शिक्षक विनय किमोठी ने कहा कि यद्यपि विभाग शिक्षकों की पदोन्नति की प्रति संवेदनशील नहीं है फिर भी शिक्षकों को छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। जिला अध्यक्ष बलराज गुसाईं एवं जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट ने कहा कि न्यायालय का हवाला देकर वर्षों तक पदोन्नति न करना विभागीय अधिकारियों की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। जब शिक्षकों के अधिकारों का हनन होगा तो शिक्षक न्याय हेतु कोर्ट जाएंगे। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि पदोन्नति हेतु संघर्ष में प्रत्येक शिक्षक को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा, तभी सफलता मिलेगी। शिक्षक अनूप सिंह नेगी ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की कार्यशैली की प्रशंसा की।
खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू ने कहा कि उनके ब्लॉक के सभी शिक्षक पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में शानदार कार्य कर रहे हैं। लगातार तीसरे वर्ष परिषदीय परीक्षाओं के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी शिक्षक अधिकारों की तुलना में अपने कर्तव्य पर अधिक जोर दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने अपने स्तर के सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
द्वितीय सत्र में ब्लाक कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष जयकृत भंडारी ने पुरानी कार्यकारिणी भंग की। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य एसएस मेहरा एवं सह चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र किमोठी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया आरंभ हुई।
जिसमे ब्लॉक मंत्री पड़ पर अनूप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू, उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, आय-व्यय निरीक्षक जगदीश सजवाण सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज कठुली, संयुक्त मंत्री ज्योति भट्ट राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू एवं महिला उपाध्यक्ष लता तिवारी स. अ. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में अव्वल सिंह पुंडीर सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत को 111 मत एवं अखिलेश चमोला सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी को 77 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अव्वल पुंडीर 34 मत से विजई हुई।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष बलराज गुसाईं द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। तथा चुनाव अधिकारी ने सभी विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व मंडलीय प्रवक्ता जयपाल गुसाईं एवं चंद्र मोहन रावत ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य स्वीत महेंद्र सिंह नेगी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी।
अधिवेशन स्थल पर कौशलम में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त रा इ का स्वीत द्वारा अपने द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका उदघाटन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने किया। एवं शानदार उत्पादन के लिए विद्यालय परिवार स्वीत को बधाई दी। इस अवसर पर कौशलम जिला समन्वयक शिवानी राणा भी उपस्थित थी।