CISCE ICSE Results 2025: आईएससी और आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गया है। श्रीनगर के सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहां. 10वीं में अभिनव जोशी ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, वर्तिका नौरियाल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा श्रेष्ठा बडोनी ने 95.60 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीँ 12वीं विज्ञान वर्ग में मयंक सिंह नेगी ने 98.25 प्रतिशत अंक के साथ विघालय में प्रथम स्थान, मयंक लखेड़ा ने 95.25 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, स्तुति चैहान ने 95 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं वाणिज्य वर्ग में इशिका ढौंडियाल ने 88.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रद्धा जैन ने 84 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान, साक्षी ने 80.50 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर ऐन्सी और विद्यालय प्रबंधक जोस वर्गीज ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। कहा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 10 छात्र, 12वीं विज्ञान वर्ग में 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होने छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया।
सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में 10वीं की अभिति , 12वीं में दिलाशा ने किया स्कूल टॉप
सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी में 12वीं की दिलाशा और 10वीं की अभिति ने स्कूल टॉप किया। बोर्ड परीक्षा में तीनों वर्गों में टॉप-थ्री में रहे नौ छात्र-छात्राओं में 6 छात्राएं शामिल हैं। स्कूल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सफलता पर स्कूल के प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल व प्रधानाचार्य सौमिनी ने शुभकामनाएं दी हैं।
12वीं में दिलाशा ने किया स्कूल टॉप
सेंट थॉमस स्कूल के प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल ने बताया कि सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में आईएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान वर्ग की दिलाशा रावत ने 97.25 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। विज्ञान वर्ग में दीपाली बड़थ्वाल ने 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरा, प्रांजल नेगी, वंशिका रावत व श्रेयश रावत ने 94 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग में 90 प्रतिशत अंकों के साथ निहारिका बिष्ट अव्वल रही।
10वीं में अभिति ने किया स्कूल टॉप
आईसीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अभिति रावत ने 97 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। वेदांत रावत ने 95.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व सृजन गुसाईं ने 95.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। स्कूल की प्रधानाचार्या सौमिनी व प्रबंधक जीजो पैलाथिंकल ने बताया कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतफीसदी रहा। हाईस्कूल में 97 और इंटर में 55 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी। वहीं, अव्वल रहे छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, सहपाठियों व अभिभावकों को दिया।