श्रीनगर गढ़वाल: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालाँकि इस वर्ष सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं की. बोर्ड से सभी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्कूल के टॉपर्स डिक्लेयर न करें। रिजल्ट में केवल स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी दी गई है।
श्रीनगर शहर की बात करें तो बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के छात्र अभिषेक पाण्डेय ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रीनगर टाप किया है। अभिषेक ने 500 में से 484 अंक हासिल किये। अभिषेक के पिता डॉ. हर्षमणि पाण्डेय राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल (टिहरी गढ़वाल) में गणित प्रवक्ता है। अभिषेक पाण्डेय डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है।
इसके अलावा श्रीनगर के शैमफार्ड स्कूल की 12वीं कक्षा के कला वर्ग में दीपिका और श्रेया ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया। जबकि विज्ञान वर्ग में कृष्णबाल भट्ट ने 92.6%, अन्नया डोभाल ने 90%, सिद्धार्थ ने 86.6% और समर्थ ने 86.2% हासिल किये हैं. वहीँ वाणिज्य वर्ग में अक्षत जोशी 84.2% अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिकला नेगी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वहीं रेनबों पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र अनुराग सेमवाल ने गणित वर्ग में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि विज्ञान वर्ग में आयुष ने 93.6%, वाणिज्य वर्ग में मंजरी ने 91% और कला वर्ग में शिवांगी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीँ विज्ञानं वर्ग में दीया रावत ने 90.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किये हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा उनियाल ने बताया कि विद्यालय में 146 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 143 ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 12 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है।
इसके अलावा देवभूमि पब्लिक स्कूल के विकास कठैत ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया है। जबकि विद्यालय के खुशी असवाल ने 92%, ओम राणा ने 91.6% और रिया नेगी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
गुरूरामराय पब्लिक स्कूल के आशुतोष पाण्डेय ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। जबकि विज्ञान वर्ग में केतन रावत ने 93.40%, अकक्षिता थपलियाल ने 93%, दिया ने 92.80 अंक प्राप्त किये। वाणिज्य वर्ग में नेहा ने 92.20 प्रतिशत कर अपनी स्ट्रीम में टॉप किया।
यह भी पढ़ें: