श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक की एक दिवसीय अकादमिक अनुसमर्थन बैठक का आयोजन शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, ब्लॉक खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में किया गया। बैठक का उद्‌घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द सिंह नेगी, भौतिकी प्रवक्ता प्रवीण भटूट, रसायन विज्ञान प्रवक्ता नरेन्द्र तिवाडी एवं सन्दर्भदाता हेमचन्द मंगाई द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

उद्‌घाटन सत्र का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता राकेश मोहन कण्डारी ने सभी प्रतिभागियों एवं सन्दर्भ दाताओं का परिचय करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकें शिक्षकों के शैक्षणिक कौशलों का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. साथ ही यह भी कहा कि जब तक हमें अपने छात्र के विषयगत कठिन स्थलों की जानकारी नहीं होगी तब तक हम उस सम्वोध को पढ़ाने हेतु बेहतर रणनीति बनाने में असमर्थ रहेंगे।

सन्दर्भदाता हेग चन्द्र ममगाई ने बैठकों के उद्देश्य एवं बाध्यता को स्पष्ट करते हुए बताया कि मासिक बैठकों में सभी प्रतिभागी शिक्षक विगत माह में पढ़ाये गये विभिन्न विषयों से सम्बन्धित सम्बोधों एवं उससे सम्बन्धित गतिविधियों को सभी प्रतिभागियों के साथ इस आशय के साथ साझा करेंगे कि उनका समुचित उप‌योगस भी अपनी-अपनी कक्षाओं में पठन-पाठन हेतु कर सकें।

इस अवसर पर सन्दर्भ दाता कमलेश बलूनी ने गणित एवं विज्ञान के पारस्परिक सम्बध को स्पष्ट करते हुए बताया कि यदि गणितीय संकल्पनायें भली भांति स्पष्ट हो जाय तो गणित के साथ-साथ विज्ञान विषय से सम्बन्धित अवधारणाओं को समझना आसान हो जाता है। बैठक में दो सन्दर्भ दाताओं सहित कुल 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गणित विषय में 06 तथा विज्ञान विषयमें 4 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। गणित विषय के अन्तर्गत वर्ग, वर्गमूल, परिमेय संख्यायें, घात एवं घातांक आदि सम्वोधों पर दलीप कुमार रावत, नीरज नेगी, विमल रावत. मनोज नेगी, प्रदीप चमोली, कमलेश बलूनी आदि ने गतिबिधि आधारित अनुभवों को विज्ञान विषय के अन्तर्गत साझा किया।

विज्ञानं विषय के अंतर्गत दाब ध्वनि, उत्पलावन बल आदि सम्बोधों की पर जया रावत, जया बहुगुणा, ऊषा, वन्दना रावत, पंकज घिल्डियाल, हेमचन्द्र ममगाई, शिवेन्द्र रावत एवं जसपाल चौहान ने गतिविधि आधारित अनुभवों को साझा किया। समापन सत्र में नवम्बर माह के लिए कठिन स्थलों का चयन किया गया। इसी के साथ एक दिवसीय अकादमिक अनुसमर्थन बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी। बैठक के आयोजन मैं विद्यालय के भूगोल प्रवक्ता डा० शिवराज सिंह रावत ने विशेष सहयोग दिया।