rafting accident in shivpuri rishikesh

Rishikesh Rafting: ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में गंगा राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह करीब 11 बजे शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच गंगा राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। इस हादसे में कोलकाता के 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों का दल ऋषिकेश घूमने आया है।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता से 14 पर्यटकों का दल ऋषिकेश घूमने आए है। आज सुबह पर्यटकों का दल दो अलग-अलग राफ्ट में सवार हुआ। सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। तभी शिवपुरी से आगे मुनि की रेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई। राफ्ट के साथ चल रही एक अन्य राफ्ट के गाइड की मदद से गंगा में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इनमें से एक पर्यटक बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। घायल पर्यटक को एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कोलकाता निवासी शुभाशीष बर्मन को मृत घोषित कर दिया। । शुभाशीष बर्मन यहां अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे। वो पंजाब नेशनल बैंक कोलकाता के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

गनीमत रही कि अन्य आठ पर्यटकों की जान बचा ली गई है। हादसे के बाद से यहां सभी पर्यटक डरे हुए है।