Tragic accident in Kedarnath Dham : उत्तराखंड मे 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु हो चुकी है इसबीच केदरनाथ धाम से आज एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आई है। केदारनाथ धाम में हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन अभिकरण (UCADA) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी हादसे का शिकार हो गए। हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से हुई है।
जानकारी के मुताबिक UCADA के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे। आज दोपहर केदारनाथ में लैंडिंग के बाद जब अमित हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे, इसी दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे लगे रोटर के ब्लैड से उनका गला कटा गया। इससे पहले ही कोई उनको रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाता, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब 2:15 बजे जीएमवीएन हेलीपैड केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से अमित सैनी महाप्रबंधक वित्त (यूकाडा) का सिर कटने से मौत हो गयी। गौरतलब है कि केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यूकाडा की टीम गई हुई थी। यह हादसा किसकी लापरवाही से हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है।
Uttarakhand | A man died in Kedarnath after he came in the range of the rotor blades of a helicopter. The deceased was an officer of a company operating helicopters in Kedarnath: SP Rudraprayag Visakha Ashok pic.twitter.com/8cazb4eRLp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2023