Uttarkashi Gangotri Highway Accident

Uttarkashi Gangotri Road Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

SDRF से मिली जानकारी के मुताबिक बस संख्या (UK 07 8585) गुजरात के यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में चालक और परिचालक को मिलाकर कुल 35 लोग सवार थे। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बस में सवार कुल 35 लोगों में से 28 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। वहीं 7 लोगो के शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए।

मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिये निर्देश

उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रहने के लिए कहा है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

घायलों का विवरण 

  1. घनश्याम भाई पुत्र भानुशंकर उम्र 54 वर्ष, भावनगर गुजरात
  2. हरेंद्र सिंह पुत्र महीपत सिंह उम्र 40 वर्ष सरोजिनी नगर गुजरात
  3. अश्विनी पुत्र लाभ शंकर उम्र 43 वर्ष, भावनगर गुजरात
  4. संजू पुत्र रमेश चंद्र उम्र 27 वर्ष, देहरादून
  5. जयदीप पुत्र मुन्ना भाई मोगा भावनगर गुजरात
  6. जीतू भाई पुत्र मोहित उम्र 30 वर्ष भावनगर गुजरात
  7. केतन भाई राजगुरु पुत्र हर्षद राय उम्र 59
  8. दीप्ति बेन पत्नी केतन भाई राजगुरु उम्र 58 वर्ष, भावनगर गुजरात
  9. नीरज पुत्र चंद्रकांत, 30 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  10. मुकेश पुत्र फूलचंद उम्र 28 वर्ष ग्राम टीपरपुर सभावाला देहरादून
  11. विवेक पदारिया पुत्र मनीष पधारिया उम्र 24 वर्ष, भावनगर गुजरात
  12. सुरेश पुत्र भवानी, 55 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  13. कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई उम्र 53 वर्ष भावनगर गुजरात
  14. बृजराज पुत्र जीविहा, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  15. रेखा बेन पत्नी महेश भाई, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  16. देवकी पत्नी सुरेश भाई कावड़िया उम्र 55 वर्ष, सूरत गुजरात
  17. मिरल पत्नी योगेश, 27 वर्ष, सूरत, गुजरात
  18. विजय राठौर पुत्र भानु जी उम्र 26 वर्ष भावनगर गुजरात
  19. जनार्दन पुत्र पोखरजी, 20 वर्ष, सूरत, गुजरात
  20. राघेर गिरवा पुत्र अखू उम्र 38 भाव नगर गुजरात
  21. अशोक सिंह पुत्र बलवंत सिंह उम 43 वर्ष
  22. मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई उम्र 51 वर्ष भावनगर गुजरात
  23. नैना बेन पत्नी मनीष भाई उम्र 49 वर्ष, भावनगर गुजरात
  24. दीप्ति त्रिवेदी पत्नी वैभव त्रिवेदी 39 वर्ष भावनगर गुजरात
  25. हेतल राजगुरु पत्नी जनार्दन उम्र 44 वर्ष, भावनगर गुजरात
  26. गोदा भाई पुत्र मधु भाई, 45 वर्ष, सूरत, गुजरात
  27. संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई, 35 वर्ष, सूरत गुजरात
  28. भरत भाई प्रजापति पुत्र कांति भाई, 39 वर्ष, सूरत, गुजरात

 मृतकों का विवरण:

  1. गणपत मेहता पुत्र प्रताप राय मेहता, 61 वर्ष, भाव नगर, गुजरात
  2. करण भाटी पुत्र प्रभु जी, 29 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  3. राजेश भाई मेहर पुत्र राघव भाई, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  4. गीगा भाई पुत्र गाभा भाई अमर, 40 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  5. मीना कमलेश्वर उपाध्याय पत्नी कमलेश्वर वामन भाई उपाध्याय, 52 वर्ष, भावनगर, गुजरात
  6. जोशी अनिरुद्ध भाई पुत्र हँसमुख राम राय, भावनगर गुजरात
  7. रक्षा जी मेहता पत्नी गणपत राय मेहता, 57 वर्ष, भावनगर, गुजरात