youth-accused-of-rape-arrested

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले के थलीसैंण थाना क्षेत्र के एक गांव के गदेरे में निर्जन स्थान पर मिली नवजात बच्ची की नाबालिग मां के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीते 14 जून को थलीसैंण के एक गांव में डाटपुल के नीचे एक दिन की नवजात बच्ची मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के ल‌िए सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने नवजात को बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर कर दिया था। जहाँ नवजात बच्ची उपचार के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ है। ग्राम प्रधान रौली द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने नवजात को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के आरोप में पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में प्रसूता एक नाबालिग ‌निकली थी। जिस पर पुलिस ने नाबलिग प्रसूता के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद 21 जून को इसी घटना को लेकर जानकारी प्राप्त होने पर कैन्यूर निवासी एक व्यक्ति ने थाना थलीसैण में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना थलीसैण ग्राम पातल निवासी एक युवक पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के प्रर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं ठोस पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी युवक को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लेंसडाउन की अदालत में पेश किया गया अदालत के आदेश पर आरोपी युवक को जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, एसआई दीपा रानी, कांस्टेबल संदीप सिंह, जगदीश, हरिओम, आदित्य व मनोज चैधरी शामिल रहे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।