Accused arrested for threatening bomb blast

Bomb blast threat arrested in Uttarakhand: उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने और उत्तराखंड में बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाने के आरोपित को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान आसिफ निवासी बुककर फलिया जिला जूनागढ़ गुजरात के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती निवासी देहरादून ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि एक जून को उन्हें फेसबुक के माध्मम से कई संदेश आए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं आरोपित ने कहा कि वह अफगानिस्तान से तालिब बात कर रहा है। वह उत्तराखंड को बम धमाकों से दहला देगा। इसके बाद आरोपित ने फोन करके किसी बड़े त्योहार पर बम धमाका करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण गंभीर होने के चलते अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक टीम का गठन किया।

जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित के मोबाइल नंबर की जांच शुरू की गई। जांच में आरोपित की लोकेशन गुजरात में मिली। जिसके बाद धारा चौकी के इंचार्ज मिथुन कुमार को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय देहरादून में पेश किया गया। तथा  न्यायालय के आदेश अनुसार 14 दिवस न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

 

आरोपित की पहचान आसिफ निवासी बुककर फलिया, जिला जूनागढ़, गुजरात के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिससे वह गुस्से में आ गया और धमकी देनी शुरू कर दी।